pradushan ko rokne ke liye 10 line likhiye
Answers
Answered by
3
1-रीसायकल हो सकें ऐसे सामान खरीदें और बरतें और रोज़ के उपयोग में आने वाला बहुत सा सामान आप दोबारा इस्तमाल कर सकते हैं.
2-प्रिंटर का इस्तमाल ध्यान से करें और उस में इस्तमाल होने वाले कागज की हो सके तो दोनों साइड इस्तमाल करें.
3-कागज या प्लास्टिक से बने प्लेट /गिलास आदि डिस्पोसबल सामान /कागज के नेपकिन आदि का प्रयोग नियंत्रत रखें.
4-कार पूल, पैदल चलना, साइकिल का इस्तमाल, ट्रेफिक सिग्नल पर गाड़ी के इंजन को बंद करना आदि विधियों से आप पेट्रोल की खपत में कमी कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अपनी गाडी के टायरों में हवा का दवाब सही रखना, गंदे फिल्टरों के समय से बदलने से, इंजिन आयल सही और अच्छी क्वालिटी का इस्तमाल करने से भी आप पेट्रोल की खपत में कमी ला सकते हैं.
5-अनावश्यक बिजली न जलाएं. घरों में ट्यूब लाईट, फ्लोरेसेंट बल्ब, एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करें.
6-घर में पानी के टपकते नलों की मरम्मत करा कर रखें. कहीं भी अनियंत्रित या खराब बहते हुए सरकारी नल /पाईपलाईन को देख कर अनदेखा न करें. उसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभाग में करें .
7- नहाने के टब में पानी भर कर नहाने से बेहतर है बाल्टी में पानी भर कर मग के प्रयोग से नहाना .
8-शेव या टूथ ब्रश करते समय पानी को बहते रखना पानी की बर्बादी है. ध्यान रखें ब्रश करते समय पानी को बंद कर देने से आप करीब 25 गेलन पानी हर महीने बचा सकते हैं.
9-कूलर या ऐसी से टपकते पानी को इकट्ठा करें और पौधों में डालें.
10-अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं.
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
2-प्रिंटर का इस्तमाल ध्यान से करें और उस में इस्तमाल होने वाले कागज की हो सके तो दोनों साइड इस्तमाल करें.
3-कागज या प्लास्टिक से बने प्लेट /गिलास आदि डिस्पोसबल सामान /कागज के नेपकिन आदि का प्रयोग नियंत्रत रखें.
4-कार पूल, पैदल चलना, साइकिल का इस्तमाल, ट्रेफिक सिग्नल पर गाड़ी के इंजन को बंद करना आदि विधियों से आप पेट्रोल की खपत में कमी कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अपनी गाडी के टायरों में हवा का दवाब सही रखना, गंदे फिल्टरों के समय से बदलने से, इंजिन आयल सही और अच्छी क्वालिटी का इस्तमाल करने से भी आप पेट्रोल की खपत में कमी ला सकते हैं.
5-अनावश्यक बिजली न जलाएं. घरों में ट्यूब लाईट, फ्लोरेसेंट बल्ब, एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करें.
6-घर में पानी के टपकते नलों की मरम्मत करा कर रखें. कहीं भी अनियंत्रित या खराब बहते हुए सरकारी नल /पाईपलाईन को देख कर अनदेखा न करें. उसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभाग में करें .
7- नहाने के टब में पानी भर कर नहाने से बेहतर है बाल्टी में पानी भर कर मग के प्रयोग से नहाना .
8-शेव या टूथ ब्रश करते समय पानी को बहते रखना पानी की बर्बादी है. ध्यान रखें ब्रश करते समय पानी को बंद कर देने से आप करीब 25 गेलन पानी हर महीने बचा सकते हैं.
9-कूलर या ऐसी से टपकते पानी को इकट्ठा करें और पौधों में डालें.
10-अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं.
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
ankita2221:
ok
Similar questions