Pradushan par samvad lekhan
Answers
Answered by
3
मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?
सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।
मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?
सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।
मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?
सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।
मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।
सोहन,-- हां।
मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।
सोहन-- चलो मगर साइकल से।
सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।
मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?
सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।
मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?
सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।
मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।
सोहन,-- हां।
मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।
सोहन-- चलो मगर साइकल से।
Answered by
7
Explanation:
सानू:—वायु प्रदूषण की बढ़ती संख्या को लेकर हम सभी बहुत परेशान है।
नेहा:—हा ये प्रदूषण का स्तर दिन ब दिन बढ़ते जा रहा हैं।
सानू:—इसे रोकने के लिए हम सब को अपने आस पास के कारखानों से निकलने वाले हानिकारक धुएं को कम कर वाना चाहिए।
नेहा:—हा प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण कार खानो से निकलने वाला धूवा ही है।
सानू:— वायु प्रदूषण से बहुत सारे घातक बीमारियां भी होती हैंl जिसका कोई तोड़ नहीं है।
नेहा:— वायु प्रदूषण को जड़ से खत्म करने का कोई उपाय?
सानू:— इसको रोकने के लिए सरकार को ही कोई उपाय निकालना चाहिए।
mark me brainliest please and give me thanks please I need it please
Similar questions