Science, asked by amzadquat125, 11 months ago

Prakash ka apvartan Ke Kitne Niyam hai​

Answers

Answered by kumararpan
0

Answer:

अपवर्तन के निम्न दो नियम है –

1. आपतित किरण , अपवर्तित किरण तथा आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब सभी एक ही तल में होते है।

2. किन्ही दो माध्यमों के लिए आपतन कोण की ज्या (sin i) तथा अपवर्तन कोण की ज्या (sin r) का अनुपात नियत रहता है। इस नियत अनुपात को स्नेल का नियम कहते है।

माना कोई प्रकाश की किरण i कोण पर आपतित हो रही है तथा अपवर्तन के बाद इसका अपवर्तन कोण r हो जाता है तो स्नेल के नियमानुसार

n=sin i/sin r

Similar questions