Prakash ka pravartan ka Niyam Bataye
Answers
Answered by
5
in English it is
the angle of incidence =angle of reflection
the incident Ray ,reflected Ray and normal lie at the same plane at the angle of incidence
the angle of incidence =angle of reflection
the incident Ray ,reflected Ray and normal lie at the same plane at the angle of incidence
Answered by
4
1 – आने वाले किरण (आपाती किरण),परावर्तित किरण (जाने वाली किरण) एवं अभिलम्ब तीनों एक ही तल में होता है ।
2– आपतन कोण (i),परावर्तन कोण (r) के बराबर होता है । अतः i = r . इसका अर्थ यह निकलता है कि जितने कोण पर कोई प्रकाश किसी आईने पर गिरेगी उतने ही कोणी से गिरने पश्चात वापस चली जायेगी ।
3 – परावर्तन की क्रिया में प्रकाश की आवृत्ति एवं चाल परिवर्तित नहीं होती अर्थात् प्रकाश की ऊर्जा नहीं कम होती है ।
4 – नियम 2 से कहा जा सकता है कि यदि आपतन कोण शून्य हो तो परावर्तन कोण भी शून्य होगा इस स्थिति में प्रकाश जिस मार्ग से आती है उसी मार्ग से वापस चली जाती है । या इसे इस प्रकार भी कह सकते हैं कि अभिलम्बवत् आपतन की स्थिति में प्रकाश अपने आगमन मार्ग से परावर्तित हो जाती है ।
HOPE IT WILL HELP U ...☺
Similar questions