Hindi, asked by gaurav75, 1 year ago

Prakriti aur Jal Pradushan par samvad

Answers

Answered by Rahul8699
3
जल प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली समस्याऐें-
आजादी के बाद तीव्र औद्योगीकरण तथा गहन कृषि के परिणामस्वरूप जल प्रदूषण की समस्या वृहद स्तर सामने आयी है-भारत की हुगली नदी संसार की सबसे प्रदूषित जल स्रोतों में से एक मानी जाती है। ग्ंागा नदी जिसे हिन्दूओं की पतित पावनी कहा जाता है अत्यधिक प्रदूषित हो चुकी है। यमुना, गोमती, चम्बल तथा झेलम नदी भी प्रदूषित हो चुकी है। पर्यारवण एवं वन मंत्रालय ने 9 उद्योगों को मुख्य प्रदूषक उद्योगों के रूप में चिन्हित किया है- मद्य उद्योग, पट्रोरसायन उद्योग, चर्म शोधक उद्योग, कागज उद्योग, कागज उद्योग, उर्वरक उद्योग, औषधि उद्योग, चीनी उद्योग इनके कारण से निम्नलिखित समस्याएं पैदा हो रही है।
Similar questions