Hindi, asked by shashirawat3139, 11 months ago

Prakriti aur sankraman ke beech samvad likhiye.

Answers

Answered by Priatouri
4

प्रकृति और संक्रमण के बीच संवाद|

Explanation:

संक्रमण: अरे प्रकृति बहन तुम इतनी उदास क्यों दिख रही हो? कोई बात है तो बताओ|

प्रकृति: कुछ खास बात तो नहीं है संक्रमण भाई पर जब तुम लोगो के बीच फ़ैल रहे थे तब लोग मुझे तुम्हारे फैलने के लिए जिम्मेदार मान रहे थे और अब तो लोग मुझे ताने मारने लगे हैं कि न जाने कब मेरा बदला पूरा होगा और मैं कितने और लोगों की जान लूंगी|

संक्रमण: अरे बहन तुम उदास मत हो यह तो इन लोगों का स्वाभाव ही है ये इतने लम्बे समय से तुम्हे केवल प्रदूषित करते आ रहे हैं और अब जब खुद की जान पर बनी तो इन्हे डर लग रहा है |

प्रकृति: पर मैं तुमसे केवल यही विनती करना चाहती हूँ संक्रमण भाई अब और मत फैलो अब रुक जाओ |

संक्रमण: ठीक है| मैं केवल तुम्हारे लिए ही रुकूंगा अन्यथा इन मानवों को तो मैं अच्छा सबक सिखाता|

प्रकृति: धन्यवाद भाई |  

और अधिक जानें:

Samvad Lekhan in hindi

brainly.in/question/771964https://brainly.in/question/771964

Similar questions