Prakriti hamari guru' vishay par apne vichar likho
Answers
Answered by
3
this will help you and just relate some more characters with the life
Attachments:
Answered by
1
Explanation:
प्रकृति हमारी गुरु है । प्रकृति जल के रूप में हमें प्रगति और प्रवाह सिखाती है ।जल हमें बताता है कि हमें हर बाधा को पार करते हुए चलते जाना है। वायु का अर्थ है वेग।वायु के रूप में प्रकृति हमें सीमाओं में रहकर जीने की सीख देती है ।वायु जब हम अपनी सीमा तोड़ती है, तो आंधी बन जाती है ।इसी तरह मनुष्य जब सीमा तोड़ता है तो भूचाल आ जाता है। पृथ्वी के रूप में प्रकृति धैर्य और दृढ़ता सिखाता है। आग हमें सिखाती है, अपने उत्साह या अधिक उर्जा करना किसी भी कार्य में अति उत्साह या अधिक ऊर्जा लगाना उस काम की बिगाड़ देता है। आकाश का अर्थ है विस्तार। जीवन को आसमान जैसा विस्तार देना संभव है ।परंतु हमें सदा यह ध्यान होगा कि हम अपने उद्देश्य से भटक ना जाएँ ।
Similar questions