'prakriti ki raksha manav ki suraksha' anuched with a fantastic poem.
Plz answer the frnds... the best answer will be marked as brainliest...
NO SPAM PLZZ
Answers
प्रकृति की रक्षा मानव की सुरक्षा
प्रकृति की रक्षा में ही मानव की सुरक्षा है। जब प्रकृति सुरक्षित होगी तभी मानव सुरक्षित रहेगा। प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है, इसी की गोद में अपनी सांस लेते हैं, इसी की गोद में पलते-बढ़ते हैं। इसकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।
प्रकृति के संसाधन सीमित हैं और वह सीमित संसाधन धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं। हम प्रकृति से निरंतर खिलवाड़ कर रहे हैं जिससे प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है। ये जल, हवा, पेड़ पौधे, मिट्टी, पहाड़, नदी, तालाब आदि सब प्रकृति के ही रूप हैं। इन सबका संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है। प्रकृति के यह तत्व सही सलामत रहेंगे तो हमारा अस्तित्व भी सही सलामत रहेगा। इसलिए स्पष्ट है कि प्रकृति की रक्षा में ही मानव की सुरक्षा है।
प्रकृति है मानव की माँ समान,
सदा रखो प्रकृति का ध्यान,
इसकी गोद में हम पले-बढ़े
जीवन के पथ पर आगे बढ़े
जो हमने लिया प्रकृति से इतना
बदले में हमने दिया कितना
प्रकृति रक्षित मानव सुरक्षित
यही मूल-मंत्र कर लो लक्षित