Hindi, asked by apu3rirajain6, 1 year ago

prakriti par kavita?

Answers

Answered by Anonymous
10
प्रकृति तो हमेशा ही, मेरी सुंदर माँ जैसी है

प्रकृति तो हमेशा ही, मेरी सुंदर माँ जैसी है.

गुलाबी सुबह से माथा चूम कर, हँसते हुए उठाती है,
गर्म दोपहर मे ऊर्जा भर के, दिन खुशहाल बनाती है,
रात की चादर में सितारे जड़ कर, मीठी नींद सुलाती है,

प्रकृति तो हमेशा ही, मेरी सुंदर माँ जैसी है.

हरे पेड़ों से साँसे देकर, जीवन हमको देती है,
मीठा नीर बहा नदियों मे, हरदम हमें पालती है,
खिला के खूबसूरत फूलों को, जीवन मे रंग भरती है.
प्रकृति तो हमेशा ही, मेरी सुंदर माँ जैसी है.

————————————————————————————————-
Similar questions