Hindi, asked by NoelKalla, 1 year ago

prakritik aapda essay

Answers

Answered by mericbalak
309
प्राकृतिक आपदा

प्रकृति के द्वारा किए गए ऐसे अकस्मात एवं नुकसानदायक परिवर्तन , जिससे जन जीवन प्रभावित होता है प्राकृतिक आपदाए कहलाती हैं । बाढ़ , भूकंप  , तूफान , सुनामी  आदि प्राकृतिक आपदाए है। जिस क्षेत्र मे इस तरह की कोई आपदा  आती है तो वहाँ निवास करने वाले सभी मनुष्य एवं जीव जन्तुओं का सामान्य जीवन प्रभावित हो जाता है । अगर आपदा बहुत तीव्र है तो जन धन की हानी भी होती है ।भारी वर्षा के कारण भूमि के बहुत बड़े क्षेत्रफल पर नदी , नहर आदि के जल का फैल जाने की स्थिति ही बाढ़ कहलाती है ।  सामान्यतः नदी के आसपास वाले इलाको मे , वर्षा ऋतु के समय बाढ़ आने की संभावना अधिक होती है । गाँव , कस्बे ,शहर आदि मे बाढ़ आने की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है । कई बार बाढ़ आने की वजह से मकान ढह जाते है , जन धन की हानि भी होती है । बाढ़ से फ़सले भी नष्ट हो जाती है या फिर उन्हे काफी नुकसान हो जाता है । बाढ़ आने की मुख्य वजह तो भरी बारिश ही है परंतु कुछ अप्रत्यक्ष कारण भी है जैसे- जंगलों की अंधाधुंध कटाई , मिट्टी का कटाव , ग्लोबल वार्मिंग आदि। बाढ़ को रोकने के लिए नदियों पर बनाए गए बांध (डेम) काफी कारगर साबित हुये है। नए नए तालाब बनाकर भी बाढ़ को कम किया जा सकता है। परंतु बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है जिसे पूर्ण रूप से रोकना असंभव है ।

गंगा, दामोदर ,कोसी , ब्रह्मपुत्र् आदि भारत की नदियो द्वारा लगभग हर साल आसपास के इलाको मे बाढ़ लाई जाती  है। अभी कुछ वर्ष पूर्व , उतराखंड मे आई बाढ़ मे हजारो लोग मारे गए। शासन द्वारा भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सेना की मदद से प्रयास किए जाते है ।

भूकंप भी एक प्राकृतिक आपदा है । भूमि के अंदर होने वाली टेक्टोनिक क्रियाएँ , भूकंप आने का प्रमुख कारण है। भूकंप से धरती हिलने लगती है और अगर भूकंप की तीव्रता अधिक हो तो इमारते , मकान , ब्रिज आदि ढहने लगते है।  मकान गिरने से कई लोगो की मौत भी हो जाती है । भारत मे कच्छ (गुजरात ) तथा नेपाल मे हाल ही मे आए भूकंप से हजारो लोगो की मौत हुई । भूकंप को रिक्टर पैमाने पर नापा जाता है । भूकंप से निपटने के लिए भूकंप रोधी मकान बने जा रहे है । तूफान ,सायक्लोन आने से भी जन जीवन प्रभावित  होता है । अभी हाल ही मे आये तूफान हुड हुड के कारण उड़ीसा मे काफी नुकसान हुआ।

समुद्र के अंदर आने वाली बहुत ऊंची लहरों से तटीय इलाको मे पानी भर जाता है और बहुत नुक्सान होता है , इसे ही सुनामी लहरे कहते है। ये मुख्यतः समुन्द्र के अंदर भूकंप के आने से उत्पन्न होती है ।इन सभी प्राकृतिक आपदाओ को रोकना असंभव है इसी लिए सभी को इन से बचाव के बारे मे जागरूक होना चाहिए है ।
Answered by Priatouri
4

प्राकृतिक आपदा पर निबंध निम्नलिखित है ।

Explanation:

प्राकृतिक आपदा ऐसी आपदाओं या अकस्मात और नुकसानदायक परिवर्तनों को कहा जाता है जिन से मानव जीवन अत्यधिक प्रभावित होता है। प्राकृतिक आपदाओं के मुख्य उदाहरण तूफान भूकंप बाढ़ सुनामी आदि है।  

जो चेत्र प्राकृतिक आपदा से ग्रसित होता है वह न केवल मनुष्य अपितु वह के जीव जंतु का सामान्य जीवन भी बहुत हद तक प्रभावित होता है। हालांकि जीव जंतुओं को प्रकृति में होने वाले परिवर्तनों की सूचना या अंदेशा कुछ समय पहले ही लग जाता है इसलिए वह अपनी सुरक्षा के इंतजाम करने लगते हैं तथापि उनका जीवन भी प्राकृतिक आपदा से बहुत प्रभावित होता है।  

यदि हम बाढ़ के बारे में बात करें तो यह नदियों में जल की मात्रा बढ़ जाने के वजह से आती है । ऐसा अधिकतम वर्षा ऋतु के समय होता है जब नदियों का जल अपने साधारण सारा स्तर से ऊपर होने लगता है और आसपास के क्षेत्रों में घुस जाता है। बाढ़ एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो मानव जीवन के लिए अत्यंत हानिकारक साबित होती है इससे ना केवल फसलें नष्ट होती है अपितु संचार और यातायात के साधन भी ठप हो जाते हैं जिससे बाढ़ ग्रसित क्षेत्र के रोजमर्रा के सारे काम ठप पड़ जाते हैं और इससे भारी तबाही होती है।

इसी प्रकार भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो मूवी के अंदर होने वाली टेक्टोनिक क्रियाओं के कारण उत्पन्न होती है। जब किसी क्षेत्र में भूकंप आता है तो उस क्षेत्र की इमारतें आदि हिलने लगती है जिससे इमारतें मकान और ब्रिज आदि के गिरने की संभावना अधिक हो जाती है।

और अधिक जानें

प्राकृतिक आपदा

https://brainly.in/question/11859516

https://brainly.in/question/13534491

Similar questions