prakritik sansadhan manav ke liye vardan is vishay par samvad likhiye
Answers
Answer:
prakritik sansadhan Manav ke liye vardan ha kauky pratik chijo k Bina givan sambhav he nahi ha kauky Manav ki jaruta prakriti he pura Karti ha
"प्राकर्तिक संसाधन मानव के लिए वरदान है" विषय पर संवाद
Explanation:
राम: अरे गीता, तुम यह इतना पानी क्यों फेंक रही हो ?
गीता: क्योंकि इस पानी में मच्छर गिर गया और यह पिने लायक नहीं रहा।
राम: लेकिन यदि इसमें मच्छर गिर गया है तो भी तुम इस पानी को अन्य किसी उपयोग जैसे पेड़-पौधों में पानी देने, वाहन धोने या घर में सफाई के कार्य आदि में ला सकती हो।
गीता: अच्छा ।
राम: हाँ तुम्हे पता है जल, जंगल, खनिज आदि सब प्रकृति ने हम मानवो को बिना किसी स्वार्थ के उपयोग करने के लिए दिए हैं लेकिन यदि हम इस प्रकार इन संसाधनों को बर्बाद करेंगे तो हम कदापि अपनी आगामी पीढ़ी के लिए कुछ नहीं बचा पाएंगे।
गीता: यह तो मैंने कभी नहीं सोचा।
राम: हाँ तो आज से ही पृथ्वी पर मौजूद संसाधनों को बचने का हर संभव प्रयास करो क्योंकि प्राकर्तिक संसाधन मानव के लिए वरदान है ।
गीता: ठीक है अब से मैं अपने आसपास भी किसी को इन संसाधनों को बर्बाद नहीं करने दूंगी।
राम: अच्छी बात है। चलो फिर मिलते हैं।
गीता: हाँ ठीक है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210