Hindi, asked by krishnakashyapbank, 6 months ago

prakritik varnan se sambandhit Kavita hai​

Answers

Answered by roy869
0

Answer:

nhi mjhe mjhe maaf krdo... Aap sher Khan ho.

Answered by vikasbarman272
0

'उषा' कविता प्रकृति के वर्णन से संबंधित कविता है।

  • यह कविता शमशेर बहादुर सिंह राणा द्वारा लिखी गई कविता है। इस कविता में कवि ने गाँव की सुबह का वर्णन किया है। प्रातःकाल में आकाश में उषा की लाली के सौन्दर्य का वर्णन कवि ने किया है। उसके बाद सूर्य की किरणों के आगमन ने उषा के प्रभाव की समाप्ति का वर्णन किया है।
  • गाँव की सुबह का वर्णन करते हुए कवि कहते हैं कि सुबह का आकाश ऐसा प्रतीत होता है मानो वह नीला शंख हो। नवमी और वातावरण में चारों तरफ पवित्रता दिखाई दे रही है। प्रात:काल के आकाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो राख से लिपटा हुआ कोई वर्ग हो। जिस प्रकार गाँव में रात को चौके उछलते हैं और हल्की नमी के कारण सुबह रंग दिखाई देता है, उसी प्रकार सुबह का आकाश भी ऐसा ही दिखाई देता है।

For more questions

https://brainly.in/question/34104129

https://brainly.in/question/49796852

#SPJ3

Similar questions