Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

pralhad agarwal ke baare me bataye......

Answers

Answered by priyasaini43
1

Answer:

भारत की आजादी के साल मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में जन्मे प्रहलाद अग्रवाल

ने हिंदी से एम.ए. तक शिक्षा हासिल की। इन्हें किशोर वय से ही हिंदी फ़िल्मों के

इतिहास और फ़िल्मकारों के जीवन और उनके अभिनय के बारे में विस्तार से

जानने और उस पर चर्चा करने का शौक रहा। इन दिनों सतना के शासकीय

स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापन कर रहे प्रहलाद अग्रवाल फ़िल्म क्षेत्र

को अपने लेखन का विषय बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प हैं।

से जुड़े लोगों और फ़िल्मों पर बहुत कुछ लिख चुके हैं और आगे भी इसी क्षेत्र

इनकी प्रमुख

कृतियाँ हैं सातवाँ दशक, तानाशाह, मैं खुशबू, सुपर स्टार, राजकपूर ।

हकीकत आधा फ़साना, कवि शैलेंद्र : जिंदगी की जीत में यकीन, प्यासा : चिर

अतृप्त गुरुदत्त, उत्ताल उमंग : सुभाष घई की फ़िल्मकला, ओ रे माँझी : बिमल

राय का सिनेमा और महाबाजार के महानायक : इक्कीसवीं सदी का सिनेमा।

आधी

Answered by parvejansari13550
1

Answer:

प्रहलाद अग्रवाल का जन्म जबलपुर (मध्य प्रदेश) में 20 मई 1947 ईस्वी को हुआ था। हिन्दी विषय से उन्होंने एम ए तक की शिक्षा प्राप्त की। आरंभ से ही उन्हें फिल्म एवं फिल्मों से संबंधित व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से जानने की उत्कंठा रही है। बाद में उन्होंने इस क्षेत्र को अपने विशिष्ट अध्ययन एवं लेखन का केन्द्रबिन्दु बनाया।

Similar questions