Hindi, asked by shyam784765, 1 year ago

Pramukh yatra vritant ka Parichay dijiye​

Answers

Answered by bhatiamona
0

प्रमुख यात्रा वृतांत

मैं इन गर्मियों की छुट्टी में पार्वतीय स्थल घुमने गई थी |  20 जून 2019 को हमने गर्मियों के अवकाश हमने मिलकर   पिताजी के साथ  नैनीताल घुमने की योजना बनाई थी| यह किसी पार्वतीय स्थल की मेरी पहली सैर थी, यात्रा की शाम में अपने माता-पिता व भाई- बहन के साथ बस स्टैंड पहुंचे |बस में पिता जी ने पहले ही सीटें आरक्षित करा रखी थी |हमारी बस ने रात्रि के ठीक 9 बजे प्रस्थान किया| प्रातःकाल जब नींद खुली तो हमारी बस नैनीताल पहुंच चुकीं थी|

एक प्रमुख पर्वतीय स्थल होने के कारण यहाँ की सड़कें स्वच्छ थी तथा यहाँ की यात्रा चढाई व आड़े-तिरछे रास्तों के बावजूद आरामदायक रही थी | हम प्रातःकाल 8 बज़े होटल पर पहुंच गए थे | नैनीताल का  प्राकृतिक सोंदर्य तो देख कर ही बनता था, चारों और पहाड़ी और हरे भरे पेड़ अत्यंत सुंदर दिखाई दे रहे थे| बर्फ से ढके चारों और पहाड़ों से घिरे नैनीताल में मुझे आनन्द प्राप्त हो रहा था| हमें 5 दिन बहुतआनंद लीया था|

मैंने कैमरे से इस सुंदर दृश्य को कैद कर ली यह तस्वीरें आज भी मुझे उस आनन्द का एहसास कराती है| यह पर्वतीय स्थल की यात्रा मेरी जिंदगी की सबसे यादगार यात्रा थी|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

कुछ अन्य संबंधित प्रश्नों के लिंक....

brainly.in/question/15281632

आदर्श पाठशाला, अमरावती में संपन्न वाचन प्रेरणा दिन समारोह का |लगभग 70 से 80 शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

brainly.in/question/8874496

अपने विद्यालय में मनाया गया कक्षा दसवीं का निरोप समारोह का वृतांत लिखिए|

Answered by arpitravi34
3

Answer:

mein is garmi ki chuttiya mein nani ke ghar gya

waha maine khub masti ki

Similar questions