Hindi, asked by jondhale, 1 year ago

Prani Humse Kahte Hai Jiyo Aur Jeene Do is Vishay Par Sone Ka Khat Tujhe


jondhale: last word is swamat prakat ka to

Answers

Answered by mchatterjee
15
हमें कोई भी हक नहीं है कि हम किसी भी प्राणी को उसकी मर्जी के बगैर कैद करके रखें क्योंकि हर प्राणी को स्वच्छंद रूप से जीने का हक है।

हम में से बहुत लोग पशु प्रेमी है। कोई गाय, कोई कुत्ता, कोई बिल्ली पालते हैं शौक से और कोई इन प्राणियों को तंग करना पसंद करते हैं। पशुओं के पास जुबान ‌नहीं होती तो‌ क्या हुआ। उनके पास भाव‌ तो है।

वह भी दर्द को महसूस करते हैं। किसी को भी अनावश्यक कष्ट नहीं देना ‌चाहिए। अब चाहे वह मानव हो या फिर पशु। सबको हमें उनके हिसाब से जीने देना चाहिए।
Similar questions