Hindi, asked by shivam1657, 11 months ago

prani vachak Sangya ke naam va ling

bataiye​

Answers

Answered by bhatiamona
19

Answer:

प्राणी वाचक  संज्ञा

किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों और क्रिया को संज्ञा कहते हैं।  किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि संज्ञा ‘नाम’ है।  

जैसे दिल्ली, किसान, सचिन,पशु, दूध, तेल, पानी, चावल आदि।  

संज्ञा के पांच भेद होते हैं:

व्यक्तिवाचक संज्ञा  

भाववाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा:

समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा

जैसे  

भारत में गरीबी बढ़ रही है।

मेरे दोस्त की लम्बाई  मेरे से अधिक है।

Answered by Priatouri
11

कुछ प्राणीवाचक संज्ञा के नाम इस प्रकार हैं  |

Explanation:

ऐसे संज्ञा शब्द जो किसी एक व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध करवाते हैं व्यक्तिवाचक या संज्ञा कहलाते हैं ।  

इसी प्रकार ऐसे शब्द जिनसे किसी सजीव वस्तु ( प्राण हो ) के होने का बोध होता है उसे हम प्राणीवाचक संज्ञा के नाम से जानते हैं।

कुछ प्राणीवाचक संज्ञा के नाम इस प्रकार हैं:

  • गाय- स्त्रीलिंग  
  • कुत्ता - पुल्लिंग  
  • लड़का -  पुल्लिंग  
  • गीता - स्त्रीलिंग

और अधिक जानें:

लिंग बदलो

https://brainly.in/question/11306040

Similar questions