India Languages, asked by bhandarividhan6569, 1 year ago

Prasananta par chitra varnan

Answers

Answered by rishi102684
1

Explanation:

पाक ने सीमा पर तैनात किए शार्प शूटर, निशाने पर भारतीय जवान Times Hindi 17 Oct. 2016 17:03 पाक ने सीमा पर तैनात किए शार्प शूटर, निशाने पर भारतीय जवान पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर शार्प शूटरों को तैनात किया है। पाक सेना ने अपनी 15 पोस्टों में स्नाइपर तैनात किए है। राजौरी, (गगन कोहली)। सीमा पार पाक सेना ने अपने शार्प शूटरों को स्नाइपर राइफल के साथ तैनात किया हुआ है। पुंछ व राजौरी में पाक सेना ने अपनी 15 पोस्टों में स्नाइपर तैनात किए है जो बस मौके की ताक में है कि कब भारतीय जवान दिखे तो उसी समय उसके ऊपर निशाना लगाया जाए। पाक सेना ने अपनी 15 उन पोस्टों पर अपने शार्प शूटरों को स्नाइपर राइफलों के साथ तैनात किया है जिन क्षेत्रों में पाक सेना की पोस्टे ऊंचाई पर है या फिर पूरी तरह से बराबर है। शार्प शूटरों को पाक सेना के अधिकारियों ने साफ निर्देश दे रखे है कि जैसे ही कोई भारतीय जवान अपनी पोस्ट से बाहर निकलता है या फिर उसका सिर दिखाई पड़ता है तो उसी समय स्नाइपर शॉट दाग दिया जाए। रविवार को भी पाक सेना ने शार्प शूटर से स्नाइपर शॉट से जवान को शहीद कर दिया था। इसके बाद सीमा पर तैनात जवानों को अब और चौकस रहना होगा और अपने आप को दुश्मन की नजर से भी बचाना होगा। एक किलोमीटर तक मार करती है स्नाइपर स्नाइपर राइफल से एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में बड़ी आसानी से निशाना लगाया जा सकता है। स्नाइपर राइफल के ऊपर अति आधुनिक दूरबीन लगी होती है जिससे सही निशाना लगाया जा सकता है। स्नाइपर राइफल का अगर सही निशाना लग जाए तो व्यक्ति उसी समय खत्म हो जाता है।

Similar questions