Hindi, asked by rupamdasbalita6162, 1 year ago

Prasang lekhan What is meaning of given words

Answers

Answered by adiiitelang
18
report writing is the meaning of given words
if it helped u pls mark as brainlist
Answered by bhatiamona
5

प्रसंग लेखन का अर्थ

कब किसी श्लोक या कविता को तैयार किया जाता तो सब से पहले उसकी छोटी व्याख्या की जाती है , उसे प्रसंग कहते है|

उदाहरण के लिए :

सप्रसंग व्याख्या कीजिए:

पुर तें निकसी रघुबीर-वधू, धरि धीर दए मग में डग द्वैं।

झलकीं भरि भाल कनी जल की, पट सूखि गए मधुराधर वै।

फिर बुझति हैं, चलनो अब केतिक, पर्नकुटी करिहौं कित ह्वै?

तिय की लखि आतुरता पिय की अँखियाँ अति चारु चलीं जल च्वै।।

सप्रसंग : यह पंक्तियाँ हमारी पद्य पुस्तक भाग – 1 में संकलित सवैया ‘ वन के मार्ग ‘ से ली गई है | इसके रचनाकार तुलसीदास जी है | इन पंक्तियों में वन मार्ग में सीता जी की दशा का वर्णन किया गया है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15930381

निम्नलिखित संस्कृत-गद्यांस का संदर्भ सहित हीन्दी में अनुवाद कीजिए—

वाराणसी सुविख्याता प्रचीना नगरी । इयं विमलसलिलतपङ्गयाः गङ्गयाः कूले स्थिता । अस्याः घट्टानांं वलयाकृृतिः पङ्क्तिः धवलायां चन्द्रिकायां बहु-राजते । अगणिताः पर्यटकाः सुदूरेभ्यः देशेभ्यः नित्यम् अत्र आयान्ति, अस्याः घट्टानां च शोभा विलोक्य इमां बहु प्रशंसन्ति

Similar questions