Hindi, asked by hsrivastava38831, 1 year ago

Prasangochit me kaun sa samas hai

Answers

Answered by shishir303
2

‘प्रसंगोचित’ शब्द में ‘तत्पुरुष समास’ है।

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि का लोप हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

‘प्रसंगोचित’ शब्द विग्रह होगा प्रसंग के अनुसार उचित या अनुकूल

यहाँ पर द्वितीय पद प्रधान बन रहा है, इस कारण प्रसंगोचित शब्द में तत्पुरुष समास होगा।

Similar questions