pratahkal in Shar ke labh ka varnan karte huye chote bhai ko Patra
Answers
Answered by
257
आदर्श नगर,
अंकुर सोसायटी,
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
प्रिय अनुज हिमांशु
आशीष
तुम्हारा पत्र मिला, यह जानकर हैरानी हुई कि तुम्हारा सुबह उठने का समय प्रातः 9:00 बजे का है।
अनुज, यदि तुम अपनी दिनचर्या में सुधार करोगे और प्रात: शीघ्र उठकर सैर करने जाओगे तो तुम्हें इसके कई लाभ मिलेंगे । प्रातः काल की सैर हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है । इसके द्वारा हमारे तन और मन दोनों ही स्वस्थ होते हैं और हमारे शरीर में दिन भर स्फूर्ति बनी रहती है । वस्तुत: इस समय वायुमंडल में शुद्ध हवा बहती है । इसका सेवन हमारे शरीर कीे रक्त संचार प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है । सुबह का मनोहारी दृश्य तथा चिड़ियों की चहचहाहट हमारे मन-मस्तिष्क को प्रफुल्लित कर देती हैं ,जिससे हम दिनभर ताजगी का अनुभव करते हैं । तन-मन दोनों स्वस्थ होने पर हम अपने दैनिक कार्यों को सुचारु रुप से कर पातेे हैं । आशा करता हूं कि तुम्हें मेरी बातें अच्छी लगी होंगी । अब तुम प्रात:काल की सैर अवश्य आरंभ करोगे, इसी आशा के साथ-
तुम्हारा अग्रज
देवांगन
अंकुर सोसायटी,
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
प्रिय अनुज हिमांशु
आशीष
तुम्हारा पत्र मिला, यह जानकर हैरानी हुई कि तुम्हारा सुबह उठने का समय प्रातः 9:00 बजे का है।
अनुज, यदि तुम अपनी दिनचर्या में सुधार करोगे और प्रात: शीघ्र उठकर सैर करने जाओगे तो तुम्हें इसके कई लाभ मिलेंगे । प्रातः काल की सैर हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है । इसके द्वारा हमारे तन और मन दोनों ही स्वस्थ होते हैं और हमारे शरीर में दिन भर स्फूर्ति बनी रहती है । वस्तुत: इस समय वायुमंडल में शुद्ध हवा बहती है । इसका सेवन हमारे शरीर कीे रक्त संचार प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है । सुबह का मनोहारी दृश्य तथा चिड़ियों की चहचहाहट हमारे मन-मस्तिष्क को प्रफुल्लित कर देती हैं ,जिससे हम दिनभर ताजगी का अनुभव करते हैं । तन-मन दोनों स्वस्थ होने पर हम अपने दैनिक कार्यों को सुचारु रुप से कर पातेे हैं । आशा करता हूं कि तुम्हें मेरी बातें अच्छी लगी होंगी । अब तुम प्रात:काल की सैर अवश्य आरंभ करोगे, इसी आशा के साथ-
तुम्हारा अग्रज
देवांगन
Similar questions