Prath nabh tha bahut Neela Shankh jaise bhor ka nabh mein kaun sa Alankar hai
Answers
Answered by
39
प्रातः नभ था बहुत नीला शंख जैसा भोर का नभ
यहाँ पर ‘उपमा’ अलंकार है।
Explanation:
इस पंक्ति में उपमा अंलकार है। उपमा अलंकार में उपमेय की उपमान से तुलना की जाती है। इस पंक्ति में प्रातःकालीन आकाश रूपी उपमेय की शंख रूपी उपमान से तुलना की गयी है, अतः यहाँ उपमा अलंकार होगा।
अलंकार की परिभाषा —
किसी काव्य के सौंदर्य बढ़ाने वाले अलंकृत शब्दों को ‘अलंकार’ कहते हैं। ऐसे शब्दों का उपयोग करके काव्य रोचक तथा श्रवणीय हो जाते हैं। अलंकार एक तरह से काव्य का आभूषण हैं, जो काव्य के सौंदर्य को बढ़ाते हैं।
Answered by
1
Answer:
यह उपमा अलंकार है । जब दो व्यक्तियों या वस्तुओं में समान गुण या धर्मों के कारण समानता बताई जाती है, वहाँ उपमा अलंकार होता है।
Similar questions