Pratham aane hetu mitra ko patra
Answers
28/419NEW DELHI New Moti Nagar date-19.9.18 friend Harshit I am good I expect you are also good with your family you became first in the class you get 100/100 wow! In all the subject I expect you get 100/100! In all classes your friend Srijan
Answer:
प्रिय इंतखाब
आशा करता हूं कि तुम ठीक-ठाक होगे और स्वस्थ हो गए । मेरा इस पत्र को लिखने का कारण है तुम्हें बधाई देना ।
मुझे और हमारे पूरे वर्ग को बहुत- बहुत खुशी है , कि तुम इस बार भी Summative assessment-1 में प्रथम आए । मैं बहुत खुश हूं ।
इसके लिए तुम्हें फिर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं । हम तुमसे यही आशा रखते हैं कि तुम भविष्य में भी अपना स्थान बनाए रखो। इसी तरह कक्षा में प्रथम स्थान लाते रहो । किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो मुझसे शेयर कर सकते हो । मैं इसमें तुम्हारी पूरी मदद करूंगा । शेष बातें मिलने पर।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत पाणिनि ।