Hindi, asked by sumanpramanik73, 8 months ago

Prathmik anukram aur dwitiyak anukram​

Answers

Answered by vinayguptazah
1

Answer:

what is your question mean please rewrite the question

Answered by jayathakur3939
1

प्राथमिक अनुक्रम  और द्वितीयक अनुक्रम

प्राथमिक अनुक्रम :-

प्राथमिक अनुक्रम का अवलोकन द्वितीय अनुक्रम की अपेक्षा कठिन है क्योंकि पृथ्वी पर ऐसे स्थान बहुत कम हैं जहाँ पहले से जीवों के समुदाय नहीं हैं। इसके अतिरिक्त प्राथमिक अनुक्रम में द्वितीय अनुक्रम की अपेक्षा अधिक समय लगता है क्योंकि प्राथमिक अनुक्रम के दौरान मिट्टी बनने का प्रक्रम चलता है जबकि द्वितीयक अनुक्रम उस क्षेत्र में प्रारंभ हो जाता है जहाँ मिट्टी पहले से मौजूद है।

द्वितीयक अनुक्रम

द्वितीयक अनुक्रम उस समुदाय का विकास है जो उस वर्तमान प्राकृतिक वनस्पति के पश्चात अस्तित्व में आता है जो समुदाय की रचना के बाद समाप्त हो जाती है, बाधित हो जाती है या प्राकृतिक परिघटनाओं जैसे तूफान अथवा जंगल की आग या मानव सम्बन्धी परिघटनाओं जैसे फसल की कटाई से नष्ट हो जाती है। द्वितीय अनुक्रम अपेक्षाकृत तेज होता है क्योंकि मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों के साथ-साथ बीजों का बड़ा भंडारण तथा जीवों की अन्य प्रसुप्त अवस्थाएँ होती हैं।

Similar questions