Hindi, asked by monikarunwal3, 11 months ago

Prathna Patra Vidyalaya Mein pustakalay kaksh ki uchit vyavastha Hetu pradhanacharya Ji ko Prathna Patra likhiye in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
37

\huge{\mathcal{\purple{पत्र}}}

Answer:

प्रार्थना पत्र विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष की उचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखे हिंदी में

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : पुस्तकालय की उचित व्यवस्था हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की नवी कक्षा का छात्र हूं दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष की व्यवस्था बहुत ही खराब हो चुकी है ‌ । सारी पुस्तकें फट चिट कर बराबर हो चुकी है । सभी में दिमक लग गई है । इसलिए आपसे अनुरोध है कि पुस्तकालय कक्ष की एक उचित व्यवस्था करें और उसमें सारी नई किताबें मंगाए ।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस विषय पर चिंता करें ।

आपका विश्वासी छात्र

नेतन

वर्ग : ०९

क्रमांक : ०७

खंड : ( अ )

Similar questions