prati+ang ka sandhi viched
Answers
pratyang
swar sandhi
Hope it helps.
If you like my answer plz mark as brainliest
प्रति + अंग का सन्धि विच्छेद :
इसका संधि विच्छेद नही होगा बल्कि संधि होगी। संधि विच्छेद तो ये है ही
प्रति + अंग : प्रत्यंग
संधि का भेद : यण संधि
संधि विच्छेद
जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरें शब्दों में संधि किये गये शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।
व्याख्या :
संधि में यण संधि का नियम : जब 'इ' के बाद कोई विजातीय स्वर आता है तो 'य' में परिवर्तित हो जाता है। इस संधि में प्रति के 'इ' के बाद 'अ' स्वर आ रहा है इसलिये वो 'य' में परिवर्तित हो रहा है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/7998779
सदुपदेश का सन्धि विच्छेद क्या होगा
https://brainly.in/question/7864728
स्वागतम का संधि क्या होगा ?