Hindi, asked by vikas12ef, 11 months ago

Prati hinsa ki durbalta par anuched in Hindi​

Answers

Answered by dcharan1150
3

प्रति हिंसा की दुर्बलता |

Explanation:

अकसर लोग सोचते हैं की, अगर किसी के प्रति हिंसा के बदले हिसा किया जाए तो वह सही हैं | परंतु क्या वाकई में यह सत्य हैं ! अगर हम किसी के प्रति हिंसा के बदले हिंसा ही करें तो उस व्यक्ति तथा हमारे बीच क्या अंतर रह जाएगा | वैसे मेँ आपको बता दूँ की, किसिके प्रति हिंसा करना या हिंसा का भावना रखना यह आपकी आंतरिक दुर्बलता को दिखाता हैं |

एक संतुलित व्यक्ति कभी भी हिंसा करने से पहले सौ-बार अवश्य ही सोचेगा | हिंसा का पाठ हमेशा ही विपदगामी होता हैं |इससे किसी का भी फायदा नहीं होता | हिंसा के कारण बड़े-बड़े देश और जगह आज नष्ट हो गयी हैं | इसलिए हिंसा तथा प्रति-हिंसा कीभावनाओं जितना संभव उतना ही उससे दूर रहना चाहिए |

Similar questions