Hindi, asked by singh3266, 1 year ago

pratiksha, gyaan, deepak se sambandhit muhavare? ? ​

Answers

Answered by shishir303
7

               प्रतीक्षा, ज्ञान, दीपक से संबंधित मुहावरे

प्रतीक्षा से संबंधित मुहावरे...

बाट जोहना — किसी की प्रतीक्षा करना।

तारे गिनना — किसी की प्रतीक्षा में एक-एक दिन गिनना।

घड़ियाँ गिनना — एक-एक पल गिनकर किसी की प्रतीक्षा करना।

आँख बिछाना — किसी की बड़े प्रेम से  प्रतीक्षा करना।

ज्ञान से संबंधित मुहावरे...

थोथा चना बाजे घना — कम ज्ञान होने के बावजूद ज्ञानी होने का दिखावा करना।

अधजल गगरी छलकत जाये — आधे-अधूरे ज्ञान वाला व्यक्ति उछलता ज्यादा है।

दीपक से संबंधित मुहावरे...

अंधे को दीपक दिखाना — किसी नासमझ को समझाना।

सूरज को दीपक दिखाना — किसी अत्यन्त योग्य व प्रसिद्ध व्यक्ति की प्रशंसा में कुछ कहना।

Similar questions