Prativedhan kya hai???
Please iska format bhi bta dena???
Answers
Answered by
3
Meaning of प्रतिवेदन in Hindi
प्रतिवेदित प्रार्थना
किसी कार्य, घटना, तथ्य, योजना आदि के संबंध में छान बीन, पूछ ताछ आदि करने के उपरांत तैयार किया हुआ विवरण जो किसी बड़े अधिकारी के पास भेजा जाता है।
रिपोर्ट
प्रतिवेदन का प्रारूप :
(i) घटना संबंधी जाँच प्रतिवेदन का प्रारूप :
प्रतिवेदन
दिनांक : दिन/महिना/वर्ष
1. पैराग्राफ
1.1 जाँच के लिए गठित समिति की बनावट और सदस्यों की संख्या
2.2 प्रतिवेदन का उदेश्य एवं जाँच संबंधी कार्यवाही एवं बैठकों की संख्या, जाँच में शामिल लोगों की संख्या एवं उनका बयान |
2. पैराग्राफ
2.1 जाँच संबंधी की गई कार्यवाही का विवरण
2.2 जाँच के लिए प्रस्तुत साक्ष्य
3. पैराग्राफ
3.1 निष्कर्ष एवं समिति की सलाह
4. पैराग्राफ
कार्यवाही संबंधी सलाह
प्रतिवेदकों का हस्ताक्षर
E.g. प्रतिवेदन का प्रारूप :
प्रतिवेदन
श्रीमान A, B और C की अध्यक्षता में जाँच समिति जो ..... (प्रतिवेदन का विषय) ....... के लिए गठित की गई थी | समिति ने कुल तीन बैठकें की और बैठक में सभी नामित सदस्य उपस्थित रहे | समिति द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के आकलन के बाद जाँच की रूप रेखा को तैयार किया गया और दूसरी बैठक से समिति ने जाँच पर कार्य करना शुरू कर दिया | समिति ने .... (संबंधित विभाग का नाम ) .......... के P, Q, R और S व्यक्तियों से पूछताछ की और उनसे .... (प्रतिवेदन का विषय) ....... से संबंधित अनियमितताओं के बारे में जानकारी जुटाई जिसमें समिति को इससे जुडी बहुत सी जानकारियाँ एवं जुड़े लोगों का पता चला |
पैरा 1 समाप्त
जाँच के दौरान इस विषय के निम्न कारणों का पता चला जो की निम्नलिखित हैं :
(1) कारण 1
(2) कारण 2
(3) कारण 3
जाँच के दौरान प्रस्तुत व्यक्तियों द्वारा निम्नलिखित सलाह भी मिला :
(1) सलाह 1
(2) सलाह 2
(3) सलाह 3
पैरा 2 समाप्त
साक्ष्य एवं तथ्यों एवं उपरोक्त कारणों की गहन जाँच पड़ताल एवं अवलोकन से यह निष्कर्ष निलकता है कि इस घटना में X, Y और Z व्यक्ति संलिप्त है अथवा दोषी है |
अथवा
साक्ष्य एवं तथ्यों की गहन जाँच पड़ताल के बाद समिति अपने प्रतिवेदन में निम्नलिखित सलाह देती है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो |
(i) सलाह 1
(ii) सलाह 2
(iii) सलाह 3
पैरा 3 समाप्त
समिति अपनी अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रहे है निदेशक महोदय इस प्रतिवेदन के आधार पर जो कार्यवाही करना चाहे |
प्रतिवेदक
1. हस्ताक्षर 1
2. हस्ताक्षर 2
3. हस्ताक्षर 3
प्रतिवेदित प्रार्थना
किसी कार्य, घटना, तथ्य, योजना आदि के संबंध में छान बीन, पूछ ताछ आदि करने के उपरांत तैयार किया हुआ विवरण जो किसी बड़े अधिकारी के पास भेजा जाता है।
रिपोर्ट
प्रतिवेदन का प्रारूप :
(i) घटना संबंधी जाँच प्रतिवेदन का प्रारूप :
प्रतिवेदन
दिनांक : दिन/महिना/वर्ष
1. पैराग्राफ
1.1 जाँच के लिए गठित समिति की बनावट और सदस्यों की संख्या
2.2 प्रतिवेदन का उदेश्य एवं जाँच संबंधी कार्यवाही एवं बैठकों की संख्या, जाँच में शामिल लोगों की संख्या एवं उनका बयान |
2. पैराग्राफ
2.1 जाँच संबंधी की गई कार्यवाही का विवरण
2.2 जाँच के लिए प्रस्तुत साक्ष्य
3. पैराग्राफ
3.1 निष्कर्ष एवं समिति की सलाह
4. पैराग्राफ
कार्यवाही संबंधी सलाह
प्रतिवेदकों का हस्ताक्षर
E.g. प्रतिवेदन का प्रारूप :
प्रतिवेदन
श्रीमान A, B और C की अध्यक्षता में जाँच समिति जो ..... (प्रतिवेदन का विषय) ....... के लिए गठित की गई थी | समिति ने कुल तीन बैठकें की और बैठक में सभी नामित सदस्य उपस्थित रहे | समिति द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के आकलन के बाद जाँच की रूप रेखा को तैयार किया गया और दूसरी बैठक से समिति ने जाँच पर कार्य करना शुरू कर दिया | समिति ने .... (संबंधित विभाग का नाम ) .......... के P, Q, R और S व्यक्तियों से पूछताछ की और उनसे .... (प्रतिवेदन का विषय) ....... से संबंधित अनियमितताओं के बारे में जानकारी जुटाई जिसमें समिति को इससे जुडी बहुत सी जानकारियाँ एवं जुड़े लोगों का पता चला |
पैरा 1 समाप्त
जाँच के दौरान इस विषय के निम्न कारणों का पता चला जो की निम्नलिखित हैं :
(1) कारण 1
(2) कारण 2
(3) कारण 3
जाँच के दौरान प्रस्तुत व्यक्तियों द्वारा निम्नलिखित सलाह भी मिला :
(1) सलाह 1
(2) सलाह 2
(3) सलाह 3
पैरा 2 समाप्त
साक्ष्य एवं तथ्यों एवं उपरोक्त कारणों की गहन जाँच पड़ताल एवं अवलोकन से यह निष्कर्ष निलकता है कि इस घटना में X, Y और Z व्यक्ति संलिप्त है अथवा दोषी है |
अथवा
साक्ष्य एवं तथ्यों की गहन जाँच पड़ताल के बाद समिति अपने प्रतिवेदन में निम्नलिखित सलाह देती है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो |
(i) सलाह 1
(ii) सलाह 2
(iii) सलाह 3
पैरा 3 समाप्त
समिति अपनी अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रहे है निदेशक महोदय इस प्रतिवेदन के आधार पर जो कार्यवाही करना चाहे |
प्रतिवेदक
1. हस्ताक्षर 1
2. हस्ताक्षर 2
3. हस्ताक्षर 3
VivekR:
Too long But very nicr
Answered by
2
prativedhan format requst
Similar questions