Hindi, asked by psheetal583, 3 months ago

Pratiyogita pe annuched lekhan in hindi​

Answers

Answered by hemalatalodhe
1

Answer:

प्रतियोगिता अपने कौशल्य को जाँचने की एक कड़ी होती है, प्रतियोगिताओं के दौरान ही हम अपनी काबिलियत का स्तर जान पाते हैं। इनकी भूमिकायें उतनी ही महत्त्वपूर्ण होतीं है जितनी कि एक स्वर्णकार के लिए मिट्टी से मिले सोने को निखार कर उसमें अपनी कारकिर्दी से चमक भरने की होती है। प्रतियोगिता एक ऐसा स्थल है जहाँ स्पर्धकों को अपनी योग्यता और कौशल्य को साबित करने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता हमें हमारे जीवन का लक्ष्य साधने में मदद करती है इसलिए हमें कभी भी प्रतियोगिताओं से पीछे नहीं हटना चाहिए।

प्रतिस्पर्धा छोटी हो या बड़ी, परन्तु सारी स्पर्धाओं का लक्ष्य एक ही होता है जैसे कि प्रतिस्पर्धियों के गुणों को पहचान दिलाना, उन्हें निखारना व उनमें विकास लाना। हर एक ऐसे अवसर से लोगों की योग्यता उभरती है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है । किसी भी क्षेत्र की स्पर्धा में सम्मिलित होने से व्यक्ति को अपनी कला, ज्ञान व योग्यता का बोध होता है, भविष्य में आगे बढ़ने की नयी दिशा मिलती है, खुद पर विश्वास बढ़ता है, और अनुभव मिलता है।

Explanation:

hope it helps you

Similar questions