Hindi, asked by ranjSeth, 1 year ago

praushan ke karan aur nivaran in hindi please i nee it asap

Answers

Answered by Anonymous
1
वायु प्रदूषण के कारण वायु प्रदूषण के कुछ सामान्य कारण हैं: वाहनों से निकलने वाला धुआँ।औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला धुँआ तथा रसायन।आणविक संयत्रों से निकलने वाली गैसें तथा धूल-कण।जंगलों में पेड़ पौधें के जलने से, कोयले के जलने से तथा तेल शोध्न कारखानों आदि से निकलने वाला धूआँ।

जल प्रदूषण के कारण जल प्रदूषण के विभिन्न कारण निम्नलिखित हैः मानव मल का नदियों, नहरों आदि में विसर्जन।सफाई तथा सीवर का उचित प्रबंध्न न होना।विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपने कचरे तथा गंदे पानी का नदियों, नहरों में विसर्जन।कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले जहरीले रसायनों तथा खादों का पानी में घुलना।नदियों में कूड़े-कचरे, मानव-शवों और पारम्परिक प्रथाओं का पालन करते हुए उपयोग में आने वाले प्रत्येक घरेलू सामग्री का समीप के जल स्रोत में विसर्जन।भूमि प्रदूषण के कारण भूमि प्रदूषण के मुख्य कारण हैं : कृषि में उर्वरकों, रसायनों तथा कीटनाशकों का अधिक प्रयोग।औद्योगिक इकाईयों, खानों तथा खादानों द्वारा निकले ठोस कचरे का विसर्जन।भवनों, सड़कों आदि के निर्माण में ठोस कचरे का विसर्जन।कागज तथा चीनी मिलों से निकलने वाले पदार्थों का निपटान, जो मिट्टी द्वारा अवशोषित नहीं हो पाते।प्लास्टिक की थैलियों का अधिक उपयोग, जो जमीन में दबकर नहीं गलती।घरों, होटलों और औद्योगिक इकाईयों द्वारा निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों का निपटान, जिसमें प्लास्टिक, कपड़े, लकड़ी, धातु, काँच, सेरामिक, सीमेंट आदि सम्मिलित हैं।

Similar questions