prayavaran pradushan per 200 sabd mein nibandh likhiye
Answers
Answer:
पर्यावरण प्रदूषण निबंध (250 शब्द)
पर्यावरण प्रदूषण आज मानव जीवन एवं समस्त जीव सृष्टि के लिए एक बड़ा संकट बन गया है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ का ही परिणाम है की आज पूरी धरती जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि से बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और इसका सीधा असर हम पर पड़ रहा है।
हमने लगातार जंगलों की कटाई की, नदियों, तालाबों और महासागर के जल को भी दूषित कर दिया, उपजाऊ भूमि को भी दूषित कर बंजर कर दिया, वातावरण में जहरीली गैसों को छोड़कर हमने हवा को भी दूषित कर दिया। पृथ्वी की सूर्य की किरणों से रक्षा करने वाली ओज़ोन की परत धीरे-धीरे कम हो रही है और उसकी वजह से धरती पर हो रही है ग्लोबल वार्मिंग की असर।
पर्यावरण प्रदूषण का दोषी कोई और नहीं हम मनुष्य ही है। अपने जीवन को आराम दायक बनाने के चक्कर में हमने प्रकृति को बिलकुल ही अनदेखा कर दिया है और अब हमें उसके गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
समय पर बारिस ना होना, अधिक गर्मी-ठंड का पड़ना, अधिक बरसात का होना, प्राकृतिक आपदाओं का आना, पीने का शुद्ध पानी ना मिलना, शुद्ध हवा ना मिलना आदि ये सब क्या है, वास्तव में यह पर्यावरण प्रदूषण का ही नतीजा है। मानव जीवन तो संकट में है ही, साथ ही साथ धरती के अन्य जीवों के जीवन पर भी पर्यावरण प्रदूषण के कारण खतरा मंडरा रहा है।
समय रहते हमें सजग होना होगा और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए उपाय ढूँढने होंगे, अन्यथा हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति का अलग ही रूप देखने को मिलेगा।
hope it is helpful ✌✌✌✌✌✌