precaution to be taken during corona in hindi
Answers
Answer:
मौसम तेजी से बदल रहा है ऐसे में सर्दी-जुकाम और सामान्य फ्लू होना आम बात है। लेकिन अब इस Coronavirus ने सभी लोगों के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है। हर कोई इस वायरस से बचने के उपाय अपनाना चाहता है लेकिन डर का माहौल इतना है कि हल्की खांसी या जुकाम में भी लोग दहशत में आ रहे हैं। क्योंकि कोरोना वायरस के लक्षण भी कॉमन कोल्ड जैसे ही हैं, सर्दी, नाक बहना, खांसी, बुखार, आदि इस वजह से भी लोगों के लिए इस बीमारी को पहचानना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि घबराने और पैनिक होने की बजाए आप जागरुक बनें। वायरस से बचने के लिए जो जरूरी काम करना है उसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं...
हाथ धोइए क्योंकि इसी से होगा बचाव
हाथ धोना कोरोना वायरस को भगाने का सबसे आसान तरीका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO और सभी बड़े वैज्ञानिक बार बार यही बात कह रहे हैं कि कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और बेसिक हाइजीन का पूरा ख्याल रखें। दिनभर में जितनी बार हो सके हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं। अगर पानी से हाथ धोना संभव न हो तो ऐल्कॉहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें करीब 70 प्रतिशत ऐल्कॉहॉल हो।
Answer:
Corona mahamari Mein Hamen surakshit Rahana chahie Hamen alag Logon ke sath jinhen Ham Nahin Jante aap Hamari relatives are Humse Dur Rehte Hain Unse Hath Milana June Aisa nahin kar sakte Kyunki kya pata ki unke pass koro Na Ho Hamen Hamesha marks pahna chahie aur Jab Bhi Ham Bahar Jaenge To Hamen Ek Chhota Sa hand sanitizer Le jana padega Agar bahut jaldi Hota Bhi jaaiye Agar Jyada Jaruri Nahin Hai FIR jaane ka man Nahin to mat jaaiye sirf