Premchand ke vyaktitva and krititva par Prakash daliye
Answers
Answered by
2
प्रेमचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन निम्न प्रकार से किया गया है।
प्रेमचंद का व्यक्तित्व
- प्रेमचन्दजी सरल स्वभाव के थे, वे सादा जीवन जीते थे ।
- उनका जीवन संघर्षभरा था परन्तु फिर भी वे हंसोड़ स्वभाव के थे।
- उनकी ईश्वर के प्रति अपार श्रद्धा थी।
- उनके हृदय में गरीबों के लिए उदार भाव था। वे दिखावे से दूर रहते थे।
प्रेमचंद का कृतित्व
- वे एक लेखक तो थे है परन्तु बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी थे।
- उन्होंने अनेक उपन्यास लिखे, उनकी कहानियों में बड़े घर की बेटी, सौत, सज्जनता का दण्ड ,नमक का दरोगा आदि प्रमुख हैं।
- गोदान उनके जीवन की एक महान कृति थी।
Similar questions