Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है
a) Excel
b) PowerPoint
c) Access
d) Outlook
Answers
Answered by
0
Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है :
सही जवाब है...
(b) PowerPoint
व्याख्या :
प्रेजेंटेशन बनाने के लिए PowerPoint प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है। PowerPoint प्रोग्राम MS Office प्रोग्राम का एक भाग है। यह ऐसा प्रोग्राम है जिसमें स्लाइडों पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया जाता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न तरह की सूचनाओं पर आधारित स्लाइड्स बनाकर किसी भी तरह का प्रस्तुतीकरण तैयार किया जा सकता है। PowerPoint के माध्यम से कोई प्रेजेंटेशन देने के लिए ओवरहेड पारदर्शी पट्टियां, रंगीन ओवरहेड पारदर्शी पट्टियां, 35 मिलीमीटर की स्लाइडें, कंप्यूटर या वीडियो आधारित स्लाइड शो आदि माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया जाता है। इसमें वो ही सारी कमांड का प्रयोग किया जाता है जो कि MS Office के अन्य प्रोग्रामों में प्रयुक्त की जाती हैं।
Similar questions