Chemistry, asked by shiwoo31, 1 day ago

Pressure exerted by the atmosphere at the sea level. It is defined as the pressure exerted by a mercury column of 760 mm height at sea level latm = 760mm of Hg = 760 torr latm = 101325 pascal
kindly tell .e what does it mean​

Answers

Answered by yashasviy046
0

Answer:

वह अवांछित तत्व जो किसी निकाय के संतुलन के प्रतिकूल हो और उसकी खराब दसा के लिए जिम्मेदार हो प्रदूषक तत्व कहलाते हैं तथा उनके द्वारा उत्पन्न विषम परिस्थितियां प्रदूषण कहलाती है। दूसरे शब्दों में “हमारे द्वारा उत्पन्न वे अपशिष्ट पदार्थ जो पर्यावरण के पारिस्थितिकी तंत्र को असंतुलित कर रहे हैं, प्रदूषक तत्व तथा उनके वातावरण में मिलने से उत्पन्न विभिन्न प्रकार के संकट की स्थिति प्रदूषण कहलाती है।” प्रदूषण से संबंधित समस्त जानकारियां आपको इस निबंध के माध्यम से मिल जाएगी। तो आईए इस निबंध को पढ़कर पर्यावरण प्रदूषण के बारे में खुद को अवगत कराएं।

प्रदूषण पर 10 वाक्य || प्रदूषण मानवता को कैसे प्रभावित करता है पर निबंध || शहरीकरण के कारण प्रदूषण पर निबंध

प्रदूषण पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Pollution in Hindi)

निबंध 1 (300 शब्द) - प्रदूषण है क्या? (What is Pollution)

प्रस्तावना

बचपन में हम जब भी गर्मी की छुट्टियों में अपने दादी-नानी के घर जाते थे, तो हर जगह हरियाली ही हरियाली फैली होती थी। हरे-भरे बाग-बगिचों में खेलना बहुत अच्छा लगता था। चिड़ियों की चहचहाहट सुनना बहुत अच्छा लगता था। अब वैसा दृश्य कहीं दिखाई नहीं देता।

आजकल के बच्चों के लिए ऐसे दृश्य केवल किताबों तक ही सीमित रह गये हैं। ज़रा सोचिए ऐसा क्यों हुआ। पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, मनुष्य, जल, वायु, आदि सभी जैविक और अजैविक घटक मिलकर पर्यावरण का निर्माण करते हैं। सभी का पर्यावरण में विशेष स्थान है।

प्रदूषण का अर्थ (Meaning of Pollution)

प्रदूषण, तत्वों या प्रदूषकों के वातावरण में मिश्रण को कहा जाता है। जब यह प्रदूषक हमारे प्राकृतिक संसाधनो में मिल जाते है। तो इसके कारण कई सारे नकरात्मक प्रभाव उत्पन्न होते है। प्रदूषण मुख्यतः मानवीय गतिविधियों द्वारा उत्पन्न होते है और यह हमारे पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित करता है। प्रदूषण के द्वारा उत्पन्न होने वाले प्रभावों के कारण मनुष्यों के लिए छोटी बीमारियों से लेकर अस्तित्व संकट जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए पेड़ो की अन्धाधुंध कटाई की है। जिस कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है। प्रदूषण भी इस असंतुलन का मुख्य कारण है।

प्रदूषण है क्या? (What is Pollution?)

जब वायु, जल, मृदा आदि में अवांछनीय तत्व घुलकर उसे इस हद तक गंदा कर देते है, कि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालने लगे तो उसे प्रदूषण कहते हैं। प्रदूषण से प्राकृतिक असंतुलन पैदा होता है। साथ ही यह मानव जीवन के लिए भी खतरे की घंटी है।

मनुष्य की यह जिम्मेदारी बनती है कि उसने जितनी नासमझी से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया है, अब उतनी ही समझदारी से प्रदूषण की समस्या को सुलझाये। वनों की अंधाधुंध कटाई भी

Answered by anandm523
0

Answer:

It means that the pressure of the air is enough to hold up a column of mercury that is 760 mm high. Here is a picture of a mercury manometer. One side has a vacuum over the mercury but the heavy mercury liquid pulls away. The air pressure on the far side keeps the mercury raised up to 760 mm higher than the open side, exactly equal to the force from the weight of that column. So, while 760 mm Hg (or 760 torr) is not actually a pressure, it is a convenient measure when we are using that kind of device. An air pressure of 1 atm is exactly enough to hold up that 760 mm column of mercury So we say

1 atm = 760 mm Hg (or 760 torr).

Other measures of this exact pressure are: 1.01325 bars, 101.325 kPa, 29.92 inches of mercury.

Here in Canada, the weather stations give us air pressure in kPa so it is generally around 101 kPa. It's currently 98.91 (low pressure; cloudy and snowy) today.

In the US (and for air traffic control) it's given in inches of mercury, generally around 29.92 “ Hg. so our external pressure where l am today is 29.21 “Hg. In other words, the air outside my office could hold up a column of mercury as pictured below that is 29.21 inches (or 741 mm) tall.

I hope it helps you and mark me the brainliest please

Attachments:
Similar questions