Hindi, asked by manjupaschapur, 1 year ago

Primary SchoolHindi 5 points


ईमानदारी एक अच्छा गुण है, विषय पर अपने विचार लिखिए ।

Answers

Answered by sourbhsingh1282
1
this is also is answer
Attachments:
Answered by VaibhavCR7111
2
ईमानदारी का अर्थ जीवन के सभी आयामों में एक व्यक्ति के लिए सच्चा होना है। इसके अन्तर्गत किसी से भी झूठ न बोलना, कभी किसी को भी बुरी आदतों या व्यवहार से तकलीफ नहीं देना शामिल है। ईमानदार व्यक्ति कभी भी उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता, जो नैतिक रुप से गलत होती हैं। ईमानदारी किसी भी नियम और कानून को नहीं तोड़ती है। अनुशासित रहना, अच्छे से व्यवहार करना, सच बोलना, समयनिष्ठ होना और दूसरों की ईमानदारी से मदद करना आदि सभी लक्षण ईमानदारी में निहित होते हैं।

ईमानदार होना आस-पास के लोगों का विश्वास, सर्वशक्ति से खुशियों का आशीर्वाद, आदि बहुत सी चीजें प्राप्त करने में, एक व्यक्ति की मदद करता है। ईमानदार होना वास्तविक जीवन में बहुत ही लाभदायक होता है। यह कोई ऐसी वस्तु नहीं है, जिसे कोई खरीद या बेच सके; यह एक अच्छी आदत है, जिसे केवल अभ्यास के माध्यम से ग्रहण किया जा सकता है।

Similar questions