principal ke paas chutti application
Answers
सेवा में
प्रधानशिक्षक,
काँटन हिंदी हाईस्कुल
गुवाहाटी- 20
विषय :- अवकाश प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र !
मान्यवर,
मै आपके विद्धालय मे कक्षा – 12 ‘अ’ का छात्र हुँ ! कल स्कुल से वापस लौटते समय मेरी साइकिल के बस से टकरा जाने के कारण मेरे माथे पर चोट लग गई है और मै विद्धालय आने मे असमर्थ हुँ ! मै अपनी साइकिल से रोज की तरह अपने घर की और जा रहा था ! अचानक ही रास्ते मे एक छोटा-सा बच्चा आ गया ! मै उसे बचाने चाहता था इसलिए मैंने अपनी साइकिल की गति धीमे करते हुए उसे दुसरी और मोड़ लिया ! पीछे से आ रही बस का चालक भी गड़बड़ा गया ! उसने अपनी पुरी कोशिश के साथ ब्रेक तो लगाई लेकिन साइकिल को पुरी तरह ना बचा सका ! हल्का धक्का लगते ही मै जमीन पर गिर पड़ा और मुझे चोट आ गई ! डॉक्टर के पास जाकर मैंने पट्टी तो करवा ली है, लेकिन डॉक्टार ने मुझे दो-तीन दिन आराम करने की हिदायत दी है ! कृपा कर आप मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करे !
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
सुरज (Yaha Apna Naam Dena Hai)
कक्षा- 12 ‘अ’
दिनांक ……………………