Hindi, asked by amanreetk04, 9 months ago

principal ko class me problem ke lyi patar in hindi​

Answers

Answered by gyanendramahnar
1

Explanation:

कक्षा की कठिनाई के सम्बन्ध में अपनी प्रधानाचार्या को प्रार्थना-पत्र लिखिए।

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्या

जी, रा. सी. सै. स्कूल,

ग्वालियर।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं नवीं कक्षा की मानीटर होने के नाते आपको ध्यान अपने कक्षा कक्ष की ओर दिलाना चाहती हैं। इसके कारण हमारी कक्षा कठिनाई का सामना कर रही है। कक्षा में लगे पंखे दिखने को तो लगे हुए हैं, लेकिन उनसे हमारी कक्षा को कोई लाभ नहीं हो रहा है। ये करीब एक महीने से बन्द हैं। तेज गर्मी पड़ने के कारण कक्षा में बैठना दूभर हो गया है। इस असुविधा के कारण हमारा पढ़ने में भी मन नहीं लगता। कक्षा के कक्ष में केवल एक ही खिड़की है। इस कारण हवा भी बहुत ही कम आती है। अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि हमारी कक्षा की ओर ध्यान दें। हमारी समस्या का समाधान करें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद ।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,

शोभा गुप्ता

मानीटर कक्षा 9वीं ‘बी’

दिनांक : 5 अगस्त 1999

Similar questions