Economy, asked by dileep46, 1 year ago

principal of economics पुस्तक कब प्रकाशित हुई?​

Answers

Answered by anupamakm6112
5

Answer:

PRINCIPLES OF ECONOMICS BY ALFRED MARSHALL WAS PUBLISHED ON 1890

Explanation:

Answered by shishir303
0

प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स (Principal of economics) पुस्तक का प्रकाशन सन् 1890 ईस्वी में हुआ था।

व्याख्या :

'प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स' पुस्तक अल्फ्रेड मार्शल द्वारा लिखी गई एक अर्थशास्त्र विषयक पुस्तक है। इस पुस्तक का प्रकाशन 1890 में हुआ था। तब से लेकर आज तक इस पुस्तक के अनेकों संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं।

अलफ्रेड मार्शल अर्थशास्त्र के एक प्रमुख विद्वान थे, जिन्होंने अर्थशास्त्र से संबंधित अनेक पुस्तकें लिखी हैं। उनका जन्म इंग्लैंड में सन् 26 जुलाई 1842 ईस्वी को हुआ था। उनकी मृत्यु 13 जुलाई 1924 को इंग्लैंड में ही हुई।

उनके द्वारा लिखी गई कुछ पुस्तकों में द इकोनॉमिक ऑफ इंडस्ट्री, द फ्यूचर ऑफ फॉरेन ट्रेड, इंडस्ट्री एंड ट्रेड, मनी क्रेडिट एंड कॉमर्स आदि के नाम प्रमुख हैं।

Similar questions