Hindi, asked by tanmaysaini7035, 8 months ago

Prithvi divas par vigyapan
1. 'पृथ्वी दिवस' पर बेहतर भविष्य बनाने हेतु 20-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
2. 'मातृभाषा का महत्व' व 'हिन्दी का महत्व' विषय पर 300-350 शब्दों का निबंध लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
8

पृथ्वी दिवस पर विज्ञापन

पृथ्वी दिवस – पृथ्वी को रखिए प्रदूषण से मुक्त और अपना भविष्य सुरक्षित कीजिए |  

हमें पृथ्वी को दूषित नहीं करना चाहिए | पृथ्वी एक मात्र ग्रह है जहां पर पानी है एवं मनुष्यों का निवास है। पृथ्वी ने हमें सब कुछ दिया है , हमारा फर्ज़ है की हम अपनी पृथ्वी को गंदा न करें और अपने फ़ायदे के लिए हमें पृथ्वी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए | पृथ्वी ने हमें जीवन दिया है , इसकी वजह से हम अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर रहे है | हमारा कर्तव्य बनता है की हम इसका अच्छे से ध्यान रखे और नियमों के साथ काम करें |  

'मातृभाषा का महत्व'

हमें अपनी मातृभाषा की गरिमा को समझना और सम्मान देना चाहिए | मातृभाषा बोलना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है |अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करना जन्मसिद्ध अधिकार है| पैदा होने के बाद सबसे पहले हमें माँ बोलना सिखाती है और बहुत कुछ सीखते है | जिस देश में हम रहते है , उसी भाषा को बोलते है |  

मातृ भाषा है जो सभी को आपस में जोड़ती है। अपनी पहचान को बरकरार रखने के लिए मातृ भाषा का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है।  इस वजह से हमेशा अपनी मातृ भाषा की गरिमा और महत्व  पर गर्व होना चाहिए। दूसरी भाषाओं की सीखना और बोलना  गलत नहीं है, लेकिन इसके लिए हिंदी से दूरी बनाना गलत है। दुनिया में वही देश तरक्की के शिखर तक पहुंचे है जिन्होंने अपनी राष्ट्र भाषा को अपनाये रखा।  

Answered by navarkeleRohan
0

Prithvi divas par vigyapan

1. 'पृथ्वी दिवस' पर बेहतर भविष्य बनाने हेतु 20-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

2. 'मातृभाषा का महत्व' व 'हिन्दी का महत्व' विषय पर 300-350 शब्दों का निबंध लिखिए।

Similar questions