Hindi, asked by nidhicp8518, 5 months ago

Priya Mitra Ko dhanyvad Ka Patra Likhna class 10

Answers

Answered by itzSmilequeen
5

मित्र!

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

पता .............

दिनाँक ..........

प्रिय मित्र बीर,

बहुत प्यार!

तुम्हें बहुत समय से पत्र लिखना चाह रहा था परन्तु परीक्षाओं के कारण नहीं लिख पाया। आगे का समाचार यह है कि अब घर में सब ठीक है। इसी सबके लिए तुम्हें धन्यवाद कहना चाहता था। पिताजी को काम मिल गया है और घर के हालात अच्छे हैं। तुमने उस समय मेरी जो सहायता की वह शायद ही कोई और कर पाता। तुमने न केवल मेरे स्कूल की फीस ही दी बल्कि मेरे परिवार की भी आर्थिक रूप से मदद की। तुम्हारे पिताजी और तुम्हारे कारण ही मेरी पढ़ाई चल रही है। इसके लिए मित्र एक बार फिर से मेरी ओर से धन्यवाद स्वीकारा करो।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सबको मेरा नमस्कार कहना।

तुम्हारा मित्र

रघुरतन

Similar questions