Hindi, asked by raminder241980, 10 months ago

priye tohaar par nibhand ? ( 200- 250)​

Answers

Answered by sminesh662
3

Answer:

होली मेरा सबसे प्रिय त्योहार है । इस दिन घर-घर में उमंग एवं प्रसन्नता छायी रहती है । बाजारों में कई दिनों पूर्व से ही चहल-पहल देखी जा सकती है । मैं होली के अवसर पर माता-पिता के साथ खरीदारी करने जाता हूँ । नये वस्त्र, रंग, अबीर, पिचकारी आदि की खरीदारी करता हूँ । इनके अलावा पकवानों की सामग्री भी खरीदी जाती है । होली के दिन बहुत धूम- धाम रहती है । मैं अपने मित्रों तथा हमउम्र लोगों पर रंग डालता हूँ । मित्र भी मेरे साथ होली खेलते हैं । पिताजी तथा बुजुर्ग माथे पर गुलाल लगाकर मुझे आशीर्वाद देते हैं । फिर पुए-पकवानों को खाने तथा खिलाने का सिलसिला आरंभ होता है । गिन तथा गलियों में लोग खुश होकर नाचते हैं तथा एक-दूसरे पर रंग डालते हैं । इस दिन लोग आपसी वैर और द्वेष भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं । शाम को ढ़ोल-नगाड़े बजाए जाते हैं । लोग गीत गाकर नाचते हैं । मैं इन कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेता हूँ । रंगों का त्योहार होली मुझे बहुत ही आकर्षक लगता है । यह हमें बुराई से दूर रहने तथा अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है ।

Answered by shailajavyas
0

Answer:

                         मेरा प्रिय त्योहार दीपावली है | दीपावली दियों का उत्सव है। यह पर्व सभी जाति व धर्म के लोगों के लिए खुशी का दिन है | दीपावली शब्द का अर्थ है "दीपों की अवली" अर्थात पंक्ति ।  

                                 पौराणिक मान्यता के अनुसार लंका विजय के बाद जब भगवान राम अयोध्या लौटे तो अयोध्या का प्रत्येक जन - जन उनसे मिलना चाहता था । इस दिन अमावस्या तिथि होने के कारण चहुं ओर अंधकार था । इस अंधकार को उजाले में परिवर्तित करने के लिए अयोध्यावासियों ने प्रत्येक घर में असंख्य दीप जला दिए ।

            जैन धर्म के तीर्थंकर महावीर स्वामी को आज के दिन मोक्ष प्राप्त हुआ था | कुछ लोगों की  ये भी मान्यता है कि सिखों के छठे गुरु गोविंद सिंह ने भी इस दिन जेल से छुटकारा पाया था | कुछ लोगों के अनुसार इस दिन श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था ।

        दीपावली के त्योहार को मनाने की तैयारियां दशहरे से आरंभ हो जाती है | इस त्योहार में घरो की साफ़-सफाई की जाती हैं | रंग – रोगन लगाए जाते है | घर सजाए जाते है | नए वस्त्र सिलवाए – ख़रीदे जाते है | घरो में विशेष तौर पर नमकीन - मिठाइयाँ आदि बनाईं जाती है | दियों और बिजली की रोशनी से घरों की शोभा देखते ही बनती है |

         दिवाली की रात को लक्ष्मीपूजन किया जाता है | तदनंतर परस्पर बड़ो को प्रणाम ,छोटो को प्यार और आशीष तथा हमउम्र लोगों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी जाती है | मुझे यह त्यौहार बहुत पसंद है |

Similar questions