Hindi, asked by panner45, 1 year ago

process of Making agarbatti in Hindi

need it immediately
please do not give meaningless answers​

Answers

Answered by BhuvanaBudati
0

Answer:

1. बेंजिन एसिटेट - 25 ग्राम

2. चंदन का तेल - 30 ग्राम

3. बेंजिन अल्कोहल - 5 ग्राम

4. लिनासूस - 10 ग्राम

5. लिनालिल एसिटेट - 5 ग्राम

6. अल्का एमाइल एल्डिहाइड- 2 ग्राम का अल्कोहल में 10 फीसदी घोल

7. इंडोल 10 फीसदी घोल - 5 ग्राम

इस प्रकार उद्यमी सुगंध के संदर्भ में अपनी पसंद का कोई और फार्मूला अथवा

किसी और प्रकार की सुगंध का इस्तेमाल भी कर सकता है। साधारणतया

अगरबत्तियों की पैकिंग 10-10 तीलियों की संख्या में चौकोर कार्डबोर्ड के

डिब्बों में की जाती है। डिब्बों में पैक करने से पूर्व इन पर प्रायः

सैलोफीन कागज अथवा पोलीथीन भी चिपकाया जाता है। आजकल अगरबत्तियों की

पैकिंग हेतु प्लास्टिक के गोल तथा लम्बे डिब्बों का उपयोग भी किया जा रहा

है।

दूसरों को भी रोजगार दे सकती हैं

अगरबत्ती का रोजगार सबसे पहले आप अपने घर के सदस्यों के साथ मिल कर शुरू

कर सकती हैं। अगर एक आदमी के पास इसकी जनकारी है तो वह दूसरों से शेयर

करके काम को आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आपको लगता है कि काम बड़े स्तर पर

शुरू करना है तो आप मुहल्ले की औरतों का एक समूह बना लें और उनको काम की

कुछ जनकारी दे दें और अपना काम शुरू कर दें। ऐसा करने से आप तो कमाएंगी

ही दूसरों को रोजगार भी दे सकेंगी।

Similar questions