project work. सौरउर्जावपर्यावरणाचा संबंध please help me
Answers
Explanation:
मोनोब्लॉक लेथ सन 1970 में तेल संकट व ऊर्जाक्षय को रोकना ऊर्जा से संबंधित प्रमुख विवादास्पद विषय थे। उस समय तक ऊर्जा के उत्पाद व उपभोग से संबंधित पर्यावरणीय विषयों के बृहद स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित नहीं किया था। आजकल व्यक्तिगत, सार्वजनिक व सरकारी, सभी क्षेत्रों में पर्यावरणीय समस्याएँ एक प्रमुख विषय हैं। ऊर्जा के अतिशय उपभोग व प्राकृतिक संसाधनों के अतिदोहन ने हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। ऊर्जा के अत्यधिक उपभोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने हेतु हमें ऊर्जा का उपभोग कुशलतापूर्वक करना होगा व पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा संसाधनों का उपयोग करना प्रारम्भ करना होगा। संशोधित ऊर्जा क्षमता व ऊर्जा का कुशल प्रबंधन पर्यावरण को होने वाली हानि को कम करने व वित्तीय बचत में सहायक सिद्ध होगा।
उद्देश्य
i. ऊर्जा उपभोग के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को समझा सकेंगे;
ii. दैनिक-जीवन में ऊर्जा के महत्त्व की व्याख्या कर सकेंगे;
iii. ऊर्जा व वित्तीय विकास के संबंध को स्पष्ट कर सकेंगे;
iv. ऊर्जा संरक्षण को उदाहरण सहित समझा सकेंगे;
v. उद्योगों में ऊर्जा क्षमता में कैसे संशोधन किया जा सकता है, यह स्पष्ट कर सकेंगे;
vi. इस बात की व्याख्या कर सकेंगे कि विभिन्न स्तरों पर ऊर्जा का संरक्षण कैसे किया जा सकता है;
vii. ऊर्जा कुशल भवनों व शहरों की संकल्पना को समझा सकेंगे;
viii. ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों की सीमाओं को बता सकेंगे;
ix. ऊर्जा परीक्षण की संकल्पना को समझा सकेंगे।