Hindi, asked by vaishnavipande1208, 8 months ago

prthvi ka rakshak ozone anuched in hindi.......... please give answer fast. first answer will mark has brainlist​

Answers

Answered by Itzsamu1202
3

Explanation:

ओजोन परत के बारे में लोग आम तौर पर भले ही ज्यादा न जानते हों लेकिन यह पृथ्वी और पर्यावरण के लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करती है तथा इसे सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी (अल्ट्रा वायलेट) किरणों से बचाती है। पृथ्वी के सुरक्षा कवच की तरह है ओजोन परत

16 सितंबर : ओजोन दिवस पर विशेष ओजोन परत के बारे में लोग आम तौर पर भले ही ज्यादा न जानते हों लेकिन यह पृथ्वी और पर्यावरण के लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करती है तथा इसे सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी (अल्ट्रा वायलेट) किरणों से बचाती है।

‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट’ में प्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) राजीव छिब्बर ने ओजोन दिवस पर जानकारी देते हुए कहा कि ओजोन परत बहुत ही महत्वपूर्ण है जो सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी (यूवी) किरणों से हमारी रक्षा करती है।

उन्होंने ई-मेल के जरिए बताया, ‘बिना ओजोन परत के हम जिंदा नहीं रह सकते क्योंकि इन किरणों के कारण कैंसर, फसलों को नुकसान और समुद्री जीवों को खतरा पैदा हो सकता है और ओजोन परत इन्हीं पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है।’

छिब्बर ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया का उदाहरण हमारे सामने हैं, जहां ओजोन परत को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी नुकसान की वजह से सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बड़ी संख्या में वहां लोग त्वचा के कैंसर का शिकार हुए हैं।’

please follow me..

please mark as brainlist

Similar questions