Hindi, asked by manju12devi2252, 2 months ago

PTA kigye ki bima kin kin wastuoo Ka hota hai? kaun kaun SE kanpaniya iss chetra Mai Karya Kar rhe hai? jivan bima kya hai? isse kya kya lav hai? tell me the answer​

Answers

Answered by stushradha
2

बीमा भविष्य में किसी नुकसान की आशंका से निपटने का प्रभावी हथियार है. हमें नहीं पता कि कल क्या होगा, इसलिए हम बीमा पॉलिसी के जरिये भविष्य में संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं.

इंश्योरेंस का मतलब जोखिम से सुरक्षा है. अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी.

बीमा (Insurance) कितने तरह का होता है?

आम तौर पर बीमा दो तरह का होता है:

जीवन बीमा (Life Insurance)

साधारण बीमा (General Insurance)

जीवन बीमा में किसी इनसान की जिंदगी का बीमा किया जाता है.

जीवन बीमा ( Life Insurance): जीवन बीमा ( Life Insurance) का मतलब यह है कि बीमा पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा मिलता है.

Similar questions