Hindi, asked by amee06, 1 year ago

pujniya Nari hai poem kavi ne nari ko palanhar kyon kahan​

Answers

Answered by dcharan1150
8

नारी पूजनीय क्यों हैं ?

Explanation:

नारी सृष्टि की सबसे खूबसूरत संरचना हैं। नारी ही तो हैं, जो की धरती पर जीवन को लाती हैं और उस जीवन की पालन भी करती हैं। नारी के बिना संसार में जीवन की परिकल्पना भी नहीं किया जा सकता हैं।

एक माँ के रूप में हम सभी को एक नारी ही ने तो पाल हैं। हर एक मुसीबत में हम सभी को उसी ने ही तो सहारा दिया हैं। नारी की मातृत्व का परिचय सभी को मालूम हैं। उसके सामने दुनिया की सारे गुण व्यर्थ हैं।

नारी के रूप में समाज में कई सारे ऐसे अनुपम प्रतिचाबियाँ हम को रोजाना देखने को मिलती हैं, जिन्होंने हमारे इस समाज को काफी ज्यादा विकसित करने में मदद की हुई हैं। नारी ही के जरिए यह सृष्टि चलता, वरना इनके बिना तो सृष्टि कबका खत्म हो जाता।

Similar questions