Hindi, asked by somi21, 1 year ago

pulwama attack essay in hindi minimum 300 words​

Answers

Answered by Agathakulmitra
4

Answer:

14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला आतंकवादीयों द्वारा किया गया, जिसमें 45 सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। इस आतंकी हमले का जवाब भारत ने आतंकी हमले के 13 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालकोट इलाके पर एयर स्ट्राइक करके लिया।

इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर एयर स्ट्राइक की जिसमें पाकिस्तान ने एफ-16 इस्तमाल किया जिसको भारतीय वायुयान मिंग-21 ने आसमान में ही अपनी जबरदस्त टक्कर से चूर कर दिया। परंतु वायुयानों की इस टक्कर में भारतीय वायुयान मिंग के कमांडर वर्तमान अभिनंदन पैराशूट से आस्मान में 25000 किमी० की उँचाई से कूद गये जो कि एक पाकिस्तानी इलाके में जाकर गिरे। भारत की चुनौती भरी मांग को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय कमांडर अभिनन्दन वर्तमान को शुक्रवार 01 मार्च 2019 को रात करीब 09:20 पर लौटाया गया।

MARK AS BRAINLIEST

Similar questions