Hindi, asked by mugilandftech17, 7 days ago

Punravrat 20 examples Fast​

Answers

Answered by jayasreeghatak13
0

Answer:

पुनरुक्त शब्द का अर्थ - पुन: दोहराना है। वाक्यों में इनका प्रयोग अलंकार के रूप के कई प्रकार से किया

जाता है ।

पुनरुक्ति या पुनरुक्त शब्द के भेद

१) पूर्ण पुनरुक्त २)अपूर्ण पुनरुक्त तथा

३)अनुकरणवाचक पुनरुक्त ।

पुनरुक्त शब्द का उदाहरण-

भीगी-भीगी, मीठी-मीठी, बार बार देखो, हज़ार बार देखो, दिल के टुकड़े-टुकड़े । हम साथ-साथ हैं में दो लोगों के परस्पर साथ की बात है। पल पल दिल के पास का अर्थ है हर पल।

पुनरुक्त शब्दों की दूसरी प्रमुख विशेषता वाक्य संरचना से संबंधित है। इन सब क्रियाविशेषणों में हम कार्य की निरंतरता का आभास पा सकते हैं।

वह पढ़ते-पढ़ते सो गई। सुपरमार्केट से बासी फल खरीद-खरीद कर। वह हमेशा खोया-खोया रहता

है।

Explanation:

please mark me as brainliest.

Answered by raihanamr005
0

Answer:

जब कोई एक शब्द एक ही साथ दो बार अथवा तीन बार प्रयुक्त होता है, तब उसे पूर्ण पुनरुक्त शब्द कहते हैं l

Examples:

  • देश-देश
  • बड़े-बड़े
  • चलते-चलते
  • कौड़ी-कौड़ी
  • घर-घर
  • हँसी-हँसी
  • पानी-पानी
  • जय-जय-जय
  • गाँव-गाँव
  • भाई-भाई
  • गली-गली
  • रंग - रंग
  • दो - दो
  • एक - एक
  • बार - बार
  • कभी - कभी
  • कौन - कौन
  • कब - कब
  • कैसे - कैसे
  • धीरे - धीरे

hope it helps.

Similar questions