Hindi, asked by kumardipu269, 9 months ago

Purani aur nai bus ke bich samvad lekhan

Answers

Answered by luckytulsi91
7

Answer:

purani bus mai baithe ke liye purana seat hoga andar se hnda look dega khi se paint ukha hua ya kch aur bhi ,baihtne wala seat se spring thik nhi aur

naya bus mai sb iska just opposite

Answered by franktheruler
2

पुरानी और नई बस के बीच संवाद लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

पुरानी बस : अरे वाह! तुम तो बड़ी चमक रही हो , नई अाई हो ना।

नई बस : हां, अभी ही यहां डिपो में लाई गई हूं।कल ही बनकर तैयार हुई हूं।

पुरानी बस : तुम्हारा स्वागत है यहां , कैसा लग रहा है तुम्हे?

नई बस : अभी तक तो किसी से मिली नहीं लेकिन कुछ अकेलापन लग रहा है।

पुरानी बस: तुम चिंता मत करो, कल से जब तुम्हे दूर दूर टूर पर ले जाया जाएगा तो तुम्हे भी हमारी तरह बहुत अच्छा लगेगा।

नई बस : सच! कहां कहां ले जाते है, मुझे घूमना फिरना बहुत पसंद आयेगा।

पुरानी बस : हमारा तो काम ही है खुद भी घूमना व यात्रियों को भी घूमाना। इन यात्रियों के कारण ही तो हमे भी दूर दूर जगहों पर जाने का मौका मिलता है।

नई बस : मुझे पर्वतीय क्षेत्र व तीर्थ स्थल जाना है। तुम मुझे रोज मिला करोगी।

पुरानी बस : जब तक जान है, काम करूंगी तो तुम्हे भी मिलूंगी ही, मेरी अब उम्र निकल गई है, कमजोर भी हो गई हूं इसलिए मुझे अब कम ही ले जाएंगे । तुम्हे ही अधिक यात्राएं करनी होगी।

नई बस : मुझे तुमसे बहुत कुछ सीखना है, तुम बहुत अनुभवी हो। मदद करोगी ना मेरी?

पुरानी : हां , क्यों नहीं , मुझे बहुत खुशी होगी। अच्छा चलो अब मेरा ड्राइवर अा गया है , निकलना है मुझे ,आज का दिन आराम कर लो, कल से तुम्हे भी काम पर जाना है।

नई बस : ठीक है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/771964?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

https://brainly.in/question/4396691?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

Similar questions